
Credit: IPL
आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रजत पाटीदार की जगह जीतेश शर्मा RCB की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि रजत पाटीदार की जगह जीतेश शर्मा क्यों RCB की कप्तानी कर रहे हैं।
रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा क्यों कर रहे हैं RCB की कप्तानी
अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज करते हुए 17 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी बेंगलुरु आज यानी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेल रही है।
इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद जितेश शर्मा ने कहा "मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने पिछले साल SRH के खिलाफ़ PBKS की कप्तानी की थी। हम पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे हैं, नमी से ज़्यादातर सतह को निकालना चाहते हैं। हम लीग को पॉइंट टेबल के टॉप पर समाप्त करने के लिए उत्सुक हैं। रजत पाटीदार इंपेक्ट के तौर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। मयंक अग्रवाल प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।"
बता दें कि रजट पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऊंगली में चोट लगी थी। हालांकि उसके बाद भारत पाक मैच के चलते आईपीएल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु के हेड कोच ने कहा था कि वह हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन वह फील्डिंग के लिए मैदान पर मौजूद नहीं रहेंगे। इस वजह से उनकी जगह जितेश शर्मा टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।