
Digvesh Rathi vs Gujarat Titans 2025: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी प्लेइंग इलेवन से बाहर है। हम इस आर्टिकल में पूरा मामला जानने वाले हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे दिग्वेश राठी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi)नहीं खेल रहे हैं। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिग्वेश राठी ने आईपीएल आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का विकेट चटकाने के बाद लखनऊ के इस स्पिनर ने उन्हें सेंड ऑफ का इशारा किया था। साथ ही अपना फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन करते नजर आए।
ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 बार बार नियम तोड़ने के चलते दिग्वेश राठी पर एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इस वजह से दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज अहमद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि दिग्वेश राठी ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स - आकाश महाराज सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स - साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका।