
Picture Credit: X
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वनडे मैच में 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक उनकी भागीदारी को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने को गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए की सह-मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के बाद दोनों ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके करीब 10 महीने बाद दोनों ने एक ही सप्ताह में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। हालांकि माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बाद दोनों की निगाहे 2027 वनडे वर्ल्ड कप हैं। ऐसे में सीएनएन न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अभी 2027 वर्ल्ड कप के बारे में योजना बनाना जल्दबाजी होगी। टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान 2026 टी-20 वर्ल्ड कप पर है।
गंभीर ने कहा कि "हमारे पास अभी भी एक टी20 वर्ल्ड कप है, और वह भी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है जो भारत में होने वाला है, जो फरवरी-मार्च में है। इसलिए इस समय पूरा ध्यान, इंग्लैंड के बाद, टी20 विश्व कप पर रहेगा, और नवंबर-दिसंबर 2027 अभी बहुत दूर है। " उन्होंने आगे कहा, "और मैंने हमेशा एक बात कही है, यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक संख्या है।"
ये भी पढ़े: बीच आईपीएल पंजाब किंग्स के सह-मालिकों के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानिए आखिर क्या है मामला
रोहित-विराट के संन्यास पर क्या बोल गए गंभीर
इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा कि "मुझे लगता है कि आप कब खेल शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है - चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या इस देश में कोई भी व्यक्ति हो, कि वह किसी को बताए कि उसे कब संन्यास लेना है। यह निर्णय अंदर से आता है।"