mitchell marsh

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जांयट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। हालांकि इस अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह की LSG की प्लेइंग इलेवन में वापसी 

लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच के लिए लखनऊ के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं है। पंत ने टॉस जीतने के बाद बात करते हुए कहा "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। विकेट अच्छा लग रहा है, पिछले दो मैच जीतकर खुश हूं। एक टीम के रूप में, हम प्रोसेस के बारे में बात करते हैं और टीम अब अच्छी रिस्पॉन्ड कर रही है। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया है, हमें उन्हें श्रेय देना होगा। मिशेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को शामिल किया गया है। मार्श की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है।" 

हालांकि गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात लखनऊ के खिलाफ भी अपने विजयरथ को आगे बढ़ाने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। 

LSG की प्लेइंग इलेवन: 

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: आयुष बदोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ

GT की प्लेइंग इलेवन:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज।

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव