
आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच के लिए राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।
वनिंदु हसरंगा की जगह फजलहक फारूकी की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा पर्सनल कारणों के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह अफगानिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की वापसी हुई है।
टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने का फैसला करते हुए संजू ने टॉस पर कहा "हम यहाँ की परिस्थितियों के कारण पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। यहां ओस पड़ने वाली है। आईपीएल में प्रत्येक खेल महत्वपूर्ण है, हम पिछले दो मैचों में जीतकर आ रहे हैं उसी विजयरथ को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। कप्तान के तौर पर वापस आकर बहुत अच्छा लगा। यह एक बहुत ही नई टीम है, टीम में नए लोग हैं, हमने छह लोगों को बरकरार रखा है लेकिन यह अभी भी एक नई टीम है, हमें एक साथ घुलने-मिलने और अपनी भूमिकाएँ जानने में समय लगा। विकेट वास्तव में अच्छा लग रहा है और ऐसा ही रहेगा। पर्सनल कारणों से हसरंगा बाहर हो गए, फ़ारूकी को टीम में शामिल किया गया।"
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
GT की प्लइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान