salt sportstiger

आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैलसा किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 

फिलिप साल्ट की जगह जेकब बेथेल की RCB में एंट्री 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए कहा "विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने वाला है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। यह हमारे घर पर हमारी पहली जीत है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखने की कोशिश करेंगे। हर मैच में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हम सीखते रहना चाहते हैं। साल्ट की जगह बेथेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।" 

वहीं अक्षर पटेल ने टॉस पर बोलते हुए कहा कि "अगर हम टॉस जीतते, तो मुझे लगता है कि हम केवल बल्लेबाजी करते और दूसरी पारी में विकेट का इस्तेमाल करते। पिछले मैच में ओस नहीं थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ़ मैच में थोड़ी ओस थी। इस मैच में फाफ वापस आ गया है और हम स्थिति के अनुसार इम्पैक्ट खिलाड़ी का फैसला करेंगे।" 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय।