
Picture Credit: BCCI/IPL
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पोओके में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके चलते दोनों ओर तनाव काफी बढ़ गया साथ ही आईपीएल और पीएलएस को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मोईन अली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने माता-पिता के POK के में होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान POK में मौजूद थे मोईन अली के माता-पिता
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार इंग्लिश स्पिनर मोईन अली ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने माता पिता के पाकिस्तान में होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि "मेरे माता-पिता उस समय कश्मीर (पीओके) में थे... पाकिस्तान में, जहाँ हमला हुआ था, वहाँ से शायद सिर्फ़ एक घंटे की दूरी पर । शायद थोड़ा और दूर। यह थोड़ा पागलपन भरा था, और फिर वे उस दिन एकमात्र उड़ान भरने में कामयाब रहे। मुझे खुशी है कि वे बाहर निकल गए, लेकिन यह पागलपन था।"
इस बीच मोईन अली ने भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किए जाने को लेकर कहा कि " यह पागलपन था। जाहिर है कश्मीर में हमले तब हुए जब सब कुछ वास्तव में शुरु नहीं हुआ था। फिर कुछ समय में चीजें अचानक बदल गई। ऐसा लगा जैसे में हम युद्ध के बीच में हैं। लेकिन उस दौरान हमने कुछ नहीं सुना था। बस हम देश से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए थे कि हमारा परिवार ठीक है। लोग घर पर आपके बारे में चिंतित है। आप उस दौरान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे भी सहज हो।"
गौरतलब है कि पाकिस्तान मूल के मोईन अली 17 मई से शुरू हो चुके आईपीएल में मेडिकल इमर्जेंसी का हवाला देते हुए भारत नहीं लौटे हैं।