
आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और गत उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। हालांकि इस मैच में केकेआर की प्लेइंग इेलवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस मैच में कोलकाता के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग इलेवन में इंग्लिश स्पिनर मोईन अली की वापसी हुई है।
स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की हुई प्लेइंग इलेवन की वापसी
ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच में केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह इंग्लिश स्पिनर मोईन अली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इसके चलते स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर मोईन अली गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंकन स्टार बल्लेबाज कमिंडू मेंडिस को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला है। वहीं उनके अलावा समरजीत सिंह भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड प्लेइंग इलेवन की जगह बतौर इंपेक्ट प्लेयर खेलते नजर आएंगे। उनको प्लेइंग इेलवन में बाहर कर कमिंडू को जगह दी गई है।
KKR की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपेक्ट प्लेयर - मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया।
SRH की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इंपेक्ट प्लेयर - अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर