list of indian players set to face pakistan for first time

एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है। आज यानी 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडिटम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत ने यूएई को हराया है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस आर्टिकल में हम भारत के उन तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जो पहली बार पाकिस्तान के सामने खेलते नजर आएंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी 

3. तिलक वर्मा 

tilak verma

तिलक वर्मा को मौजूदा भारतीय टी-20 टीम में मध्यक्रम का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। तिलक वर्मा अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के साथ साथ संभलकर बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं। यह पहली बार होगा कि तिलक वर्मा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में नजर आएंगे। 

2. संजू सैमसन 

sanju samson

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूर्व भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को बतौर ओपनर बल्लेबाज लगातार तीन टी-20 सीरीज में मौका दिया। जहां संजू सैसमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप टीम में शामिल किए जाने के लिए दावेदारी ठोकी। ऐसे में शुभमन गिल के टीम में वापसी के बाद अब संजू टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की बजाय निचले क्रम में बतौर फिनिशर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। 

1. अभिषेक शर्मा 

abhishek sharma sportstiger

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी-20 फॉर्मेट के इस नंबर-1 खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया है। यह पहली बार होगा जब अभिषेक वर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।