ishan kishan sportstiger

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में नॉटिंघमशायर के लिए बल्ले से कमाल दिखाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 2 जुलाई को समरसेट के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। इस बीच मैच के दौरान हरभजन सिंह के एक्शन की नकल करते हुए गेंदबाजी कराते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

काउंटी चैंपियनशिप में ईशान किशन ने की हरभजन सिंह की नकल 

इंग्लैंड में मौजूद ईशान किशन काउंटी क्रिकेट में अपने समय का लुत्फ उठा रहे हैं। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए इस साल अपना काउंटी क्रिकेट डेब्यू करने वाले ईशान किशन में दो रेड बॉल मुकाबलों में दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर बल्ले से अपना दम दिखाया। वहीं समरसेट के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के आखिरी दिन ईशान किशन ने गेंद के साथ ही हाथ आजमाया। 

इस दौरान ईशान किशन ने एक ही ओवर में ऑफ-स्पिन और लेग-स्पिन दोनों तरह की स्पिन गेंदबाजी की। काउंटी चैंपियनशिप में अपनी पहली गेंद पर उन्होंने हरभजन सिंह के आइकॉनिक एक्शन की नकल की और 140 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे टॉम कोहलर-कैडमोर को ओवर द विकेट गेंदबाजी की। किशन ने भज्जी की नकल करते हुए शानदार सटीकता के साथ गेंदबाजी की।

इसके बाद उन्होंने अराउंड दे विकेट गेंदबाजी करते हुए शेन वॉर्न की तरह लेग स्पिन गेंदबाजी की। इस दौरान किशन ने अपने एक ओवर में महज 1 रन दिया। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उनकी गेंदबाजी कराते हुए क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। 

काउंटी डेब्यू पर खेली थी धमाकेदार पारी 

ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते यॉर्कशायर के खिलाफ अपने पहले ही काउंटी मुकाबले में 98 गेंदों पर 87 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद समरसेट के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में किशन ने 128 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।