Cheteshwar Pujara on retirement from all formats of cricket

भारतीय स्टार क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया है। पिछले दो सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल 2023 में आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए थे। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद पुजारा का एक वीडियो सामने आया है।

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास के बाद क्यो बोल गए चेतेश्वर पुजारा 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि "इतने वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का क्षण है... मुझे 2010 में पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला। यह सफर अद्भुत रहा है... मैं अपने कोचों, टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं... यह सफर उनके बिना संभव नहीं होता।"

उन्होंने आगे कहा "आज का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी गर्व का क्षण है। मैं आज के इस विशेष दिन पर मेरे साथ काम करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद कहना चाहूंगा। जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।" 

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से अचानक लिया संन्यास

यहां देखिए वीडियो: 

गौरतलब है कि 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 15 साल लंबे अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उन्होंने 43.61 के शानदार औसत से 7165 रन बनाए। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतकीय पारियां और 3 दोहरी शतकीय पारियां आई थी। इसके साथ ही पुजारा अपने टेस्ट करियर में गाबा से लेकर सिडनी में भारत के लिए जुझारू पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।