
Courtesy: BCCI
मंगलवार 1 अप्रैल को भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA से ईमेल लिखकर अगले सीजन में अपनी राज्य क्रिकेट टीम को मुंबई से गोवा बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की है। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने एक न्यूज पेपर को दिए गए एक इंटरव्यू में मुंबई टीम छोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मुंबई छोड़ने को लेकर जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी
यशस्वी जायसवाल ने आगामी घरेलू सीजन के लिए अपनी राज्य क्रिकेट टीम बदलने का फैसला किया है। स्टार बल्लेबाज ने 1 अप्रैल को मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA से आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में गोावा का प्रतिनिधित्व करने के लिए NOC की मांग की है। हालांकि गोवा का प्रतिनिधित्व करने के इरादा जाहिर करते हुए इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में जायसवाल ने कहा है कि वे हमेशा मुंबई क्रिकेट और शहर के कर्जदार रहेंगे।
जायसवाल ने कहा कि "यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं। इस शहर ने मुंबई वह बनाया है जो मैं हूं और जीवन भर में इसके लिए MCA का ऋणी रहूंगा।" गोवा टीम की कप्तानी के ऑफर के बारे में ेबात करते हुए यशस्वी ने कहा कि " गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया और उन्होंने मुझे टीम की कप्तानी प्रदान की। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। और जब भी मैं नेशनल टीम में नहीं रहूंगा, मैं गोवा टीम के लिए खेलूंगा। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।"
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा मुंबई टीम का साथ, आगामी घरेलू सत्र में इस टीम की करेंगे कप्तानी
बता दें कि 23 वर्षीय यशस्वी जायसावाल के लिए यह कदम उनके करियर को लेकर अहम साबित हो सकता है। गोवा ने पिछले घरेलू सीजन में नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। उस टीम में पहले ही अर्जुन तेंदुलकर, सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ी मौजूद है। गौरतलब है कि जायसवाल महज 11 बरस की उम्र में अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए उत्तरप्रदेश से मुंबई का सफर तय किया था।