
भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मंगलवार 1 अप्रैल को मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA से ईमेल लिखकर अगले सीजन में अपनी राज्य क्रिकेट टीम को मुंबई से गोवा बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने इसका दावा किया है। हालांकि जायसवाल ने इसको लेकर कोई बड़ा कारण नहीं बताया है।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जगह गोवा से खेलेंगे जायसवाल
अपने अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से ही मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बंटोरी थी। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर यशस्वी ने दो साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। तब से यशस्वी जायसवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हाल ही में BGT के बाद BCCI के घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर दिए गए कड़े निर्देश के बाद यशस्वी जायसावाल ने जम्मू - कश्मीर के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी रणजी मुकाबले में दोनों पारियों में 4 और 26 रन बनाए थे। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले घरेलू सीजन से पहले यशस्वी जायसवाल ने अपना राज्य बदलने के लिए NOC की मांग की है। MCA के एक सूत्र के अनुसार "उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और गोवा जाने का कारण पर्सनल बताया है।" गौरतलब है कि पहले ही अर्जुन तेंदुलकर से लेकर सिद्धेश लाड जैसे युवा खिलाड़ियों ने मुंबई छोड़कर गोवा से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि उन्हें गोवा टीम की कप्तानी करने का मौका मिलने वाला है।
यह भी पढ़े: LSG की हार के बाद संजीव गोयनका ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बता दें कि यशस्वी जायसवाल को इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें बतौर नोन-ट्रेवल रिजर्व टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें 17 फरवरी को विदर्भ के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिर से मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, खिलाड़ी ने टखने में दर्द का हवाला देते हुए मैच से एक शाम पहले अपना नाम वापस ले लिया था।