
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आज यानी 10 जुलाई से खेले जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आर्चर की वापसी पर क्या बोल गए ऋषभ पंत
9 जुलाई को इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद वापसी हुई है। इस बीच पंत से प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर सवाल किया गया।
जिसका जवाब देते हुए पंतने कहा "निजी तौर पर, जब भी मैं मैदान पर उतरता हूँ, मैं हमेशा अपने क्रिकेट का आनंद लेता हूँ और अपना 200% देने की कोशिश करता हूँ। किसी एक खिलाड़ी के बारे में नहीं, बस मैदान पर होने के बारे में। हाँ, यह हमेशा एक अच्छा मुकाबला होगा क्योंकि वह भी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है। देखते हैं क्या होता है। हाँ, मुझे खुशी है कि वह वापस आ गया है।"
ये भी पढ़े: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को टी20 सीरीज हराकर किया बड़ा कारनामा
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने एजबेस्टन में मिली करारी शिकस्त के बाद लॉर्डस टेस्ट के लिए टीम में महज एक बदलावा करते हुए जोश टंग को बाहर करके जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
भारतीय टीम में बुमराह की वापसी तय
वहीं लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अहम मुकाबले में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होना तय है। उनकी वापसी के चलते पिछले दो मुकाबलों में महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में ओर भी कुछ अहम बदलाव कर सकती है।