
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा अंडर-19 यूथ वनडे मुकाबला नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया। 2 जुलाई की रात को खेले गए इस मुकाबले में बारिश के चलते ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर कर दी गई थी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली विस्फोटक पारी
नॉर्थम्प्टन में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस महज 34.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए। भारत की ओर से सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वैभव ने इस पारी में 6 चौके और 9 छ्क्के शामिल थे।
वैभव द्वारा लगाए गए नौ छक्के अंडर-19 वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने मनदीप सिंह के आठ छक्कों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मुकाबले में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंंशी ने पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने तीसरे ही ओवर में सेबास्टियन मॉर्गन के ओवर में दो लगातार छक्के जड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। इसके बाद अगले ओवर में दो और छक्के जड़कर लय पकड़ ली।
वहीं मैच के छठे ओवर में तीन छक्के जड़कर 23 रन कूट दिए। हालांकि वैभव सूर्यवंशी के 31 गेंदों में 86 रनों पर आउट हुए तब भारत ने महज आठ ओवर में 111 रन कूट दिए थे। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी ओर 199 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर कनिष्क और आम्ब्रिश ने सातवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर भारत को जीत दिलाई।