jasprit bumrah akash deep

जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट के जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह ने पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजकर 2024 में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। 

एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज 

1. कपिल देव - 1983

kapil dev 34 matches sportstiger

कपिल एक कैलेंडर वर्ष में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज थे। उन्होंने 1979 में भारत के लिए खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 74 विकेट लिए थे। 1983 में कपिल ने 18 टेस्ट खेले और 75 बल्लेबाजों को आउट किया।