3. जसप्रीत बुमराह - 2024

jasprit bumrah s exceptional first spell puts india ahead in first bgt test vs australia

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को दिग्गज कपिल देव और जहीर खान की लिस्ट में शामिल हो गए। 6 दिसंबर 2024 को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कपिल और जहीर के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट बल्लेबाजों को आउट करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने यह उपलब्धि पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर अपने नाम किया। इस विकटे के साथ बुमराह ने 2024 में 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए है।