bumrah cummins sportstiger

Credits: X

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में घातक गेंदबाजी कराने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन पैटरसन के साथ दिसंबर महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नॉमिनेट किया गया है। बुमराह ने BGT में 14.22 की औसत से दिसंबर महीने में 22 और कुल पांच मुकाबलों में 32 विकेट अपने नाम किए थे। 

जसप्रीत बुमराह को दिसंबर के लिए ICC ने नॉमिनेट किया प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड 

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज करने में मदद की थी। हालांकि उसके बाद भी ब्रिसबेन और मेलबर्न टेस्ट में भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी रहा था। उन दोनों मुकाबलों में बुमराह ने 9 विकेट चटकाए थे। हालांकि उनमें से ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त रहा। वहीं मेलबर्न टेस्ट मेजबान टीम के नाम रहा। हालांकि बुमराह सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में पीठ की समस्या के चलते दूसरे दिन लंच के बाद मैदान में नहीं आए थे। जिसके कारण बीच मुकाबले उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। बुमराह को इस शानदार गेंदबाजी के लिए दिसंबर महीने में आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। 

उनके साथ इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल है। कमिंस ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में घातक गेंदबाजी कराते हुए 17.64 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 10 बरस बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। कमिंस का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा। एडिलेड में उन्होंने 57 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। साथ ही बल्ले से भी अहम पारियां खेली। 

इस लिस्ट में इन दोनों शानदार गेंदबाजों के अलावा साउथ अफ्रीका के डैन पीटरसन को स्थान मिला है। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 16.92 की औसत से 13 विकेट लिए है।