jasprit bumrah s champions trophy 2024 participation to be decided on february 11

Picture Credit: X

Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में पीठ में चोट के चलते बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए थे। इसके साथ ही बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मुकाबलों से पहले स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए हैं। पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह अभी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। इस बीच ईसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि तेज गेंदबाज सिडनी टेस्ट में हुई पीठ की समस्या से अभी तक पूरी तरह ऊबर नहीं पाए हैं। हालांकि बेंगलुरु में बुमराह के किए गए स्कैन में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, लेकिन वह अभी गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। 

बुमराह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब से गुजरेंगे। इसके साथ ही बुमराह की वापसी को लेकर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है। हालांकि संभावना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में बुमराह गेंदबाजी का अभ्यास शुरु कर देंगें। गौरतलब है कि यह दूसरी बार हुआ है जब बुमराह चोट के चलते किसी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं।

हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की हुई टीम में एंट्री

भारतीय बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह के स्थान पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, "पुरुष चयन समिति ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही भारतीय बोर्ड ने वरुण चक्रवर्ती को मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया है।  साथ ही यशस्वी जयस्वाल को मुख्य टीम से बाहर कर दिया गया है और उन्हें मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे के साथ गैर-यात्रा रिजर्व में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।