
Picture Credit: X
भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें एशिया कप 2025 टीकी हुई है। 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयोजित होने वाले इस महाद्विपीय टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत आठ टीमें खिताब के लिए लड़ती नजर आएगी। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले भारतीय फैंस के मन में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एशिया कप में खेलने को लेकर बड़ा सवाल है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप में नजर आ सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह के एशिया कप में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट
इंग्लैंड सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पांच में से महज तीन टेस्ट मुकाबले खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के एशिया कप में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आगामी एशिया में नजर आ सकते हैं। लेकिन इस दौरान वह अक्टूबर के शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अगर मौजूद समय में दूनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह एशिया कप में खेलते नजर आते हैं तो इससे भारतीय टीम की टूर्नामेंट जीतने की प्रबल संभावना में ओर बढोतरी होगी।
शुभमन गिल को मिल सकती है भारतीय टीम की उपकप्तानी
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम में उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बादजूद आखिरी में 2-2 से सीरीज बराबरी करने में कामयाबी हासिल की। उपकप्तानी के मामले में गिल की टक्कर अक्षर पटेल के साथ है। दोनों में से एक को एशिया कप में भारत की उपकप्तानी मिलना तय है।