जारी BGT ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुमराह इतिहास रचते हुए सर्वाच्च रैंकिंग हासिल करने वाल पहले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने सर्वाच्च आईसीसी रैंकिंग के साथ रचा इतिहास
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में जारी आईसीसी रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाच्च रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन 904 रेटिंग अंकों के साथ इससे पहले टॉप पर मौजूद थे। वहीं रवींद्र जडेजा 899 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
इसके साथ ही बुमराह इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ इस ऑल टाइम बेस्ट रेटिंग रैंकिंग में 17वें स्थान पर मौजूद है। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबलों में बुमराह 141.2 ओवरों में 30 विकेट लेकर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस 20 विकेटों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है। बता दें कि सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली 937 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 2018 में सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट्स वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।