england vs pakistan 2024 sportstiger

इंग्लैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन टी से पहले तक 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी है। इस दौरान रूट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 454 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर 67 साल पूराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

जो रूट और हैरी ब्रूक की साझेदारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

मेजबान पाकिस्तान से पहली पारी में मिले 556 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने पीछे मुडकर नहीं देखा। ओली पोप के रूप में महज 4 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद रूट ने क्रॉली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। हालांकि आमिर जमाल ने हैरतअंगेज कैच लपकर क्रॉली को पवेलियन भेजा। 

इसके बाद अंगुठे की चोट से घायल बेन डकेट ने तेज तर्रार 84 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 250 रनों के करीब पहुंचाया। हालांकि इनके पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रनों की विशाल साझेदार कर इंग्लैंड के लिए इस विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इसके साथ ही रूट और ब्रूक ने 1957 में पीटर और काउड्रे के बीच हुई 411 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का 67 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम किया। 

इस दौरान रूट ने 375 गेंदों का सामना करते हुए 262 रन बोर्ड पर लगाए।  वहीं ब्रूक ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ते हुए 317 रनों की विशाल पारी खेली। इसके साथ ही ब्रूक ने मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग के 309 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

454 रन - जो रूट और हैरी ब्रुक बनाम PAK, मुल्तान, 2024*

411 रन - पीटर मे और कॉलिन काउड्रे बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 1957

399 रन - जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016

382 रन - मौरिस लीलैंड और लेन हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938

हालांकि 823 रनों पर पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 10.3 ओवर में 36 रनों पर पाकिस्तान के दो विकेट चटका लिए हैं।