
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस शानदार पारी के साथ रूट ने लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रनों का ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जो रूट ने तोड़ा ग्राहम गूच का 31 साल पूराना रिकॉर्ड
34 वर्षीय जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 191 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस पारी के साथ जो रूट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच का 31 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस प्रतिष्ठित मैदान पर ग्राहम गूच ने 2513 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। हालांकि, रूट ने भारत के खिलाफ पाँच मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैच के पहले दिन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नाबाद 99 रनों की पारी खेलकर गूच को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि रूट ने लॉर्ड्स में 33 मैच खेले हैं और 54.91 की औसत से 2526 रन बनाए हैं। उन्होंने इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, टेस्ट के दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके इस मैदान पर शतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
इंग्लैंड ने बदलवा रवैया
अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने अपने बल्लेबाजी में बदलाव कर दिया है। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। बैजबॉल दौर में यह दूसरी बार हुआ है जब इंग्लैंड ने इतनी धीमी बल्लेबाजी की है।