root

22 से 26 मई के बीच मेजबान इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान 44 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह टेस्ट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

 जो रूट ने किया टेस्ट में 13 हजार का आंकड़ा पार

जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है। दरअसल रूट को सबसे तेज 13 हजार रन बनाने के लिए 28 रन बनाने थे। ऐसे में टेस्ट मुकाबले के पहले दिन 80वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल रन लेकर रूट ने यह उपलब्धि अपने नाम की। हालांकि वह 34 रनों की पारी खेलकर मुजरबानी का शिकार बने। 

रूट ने आउट होने से पहले महज 153 पारियों में 13000 रन पूरे करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कैलिस ने 159 टेस्ट मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं भारत की ओर से दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 160 टेस्ट मुकाबले खेले थे। वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 13 हजार टेस्ट रन बनाने के लिए 163 टेस्ट मुकाबले खेले थे।

 

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (मैच)

जो रूट (इंग्लैंड) – 153 जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 159 राहुल द्रविड़ (भारत) – 160 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 162 सचिन तेंदुलकर (भारत) – 163

पहले दिन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों ने जड़े शतक 

मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 498 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि डकेट 134 गेंदों में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जैक क्रॉली ने भी आउट होने से पहले 124 रन बनाए। फिलहाल ऑली पोप 169 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर 9 रन बनाकर ब्रूक उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।