
आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज कल यानी 22 मार्च से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाली है। इस ओपनिंग मैच में पूर्व कीवी कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज रहे केन विलियमसन स्टार स्पोर्ट्स पर बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे।
अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल 2025 में हुई विलियमसन की एंट्री
दरअसल आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन अनसोल्ड रहे थे। पिछले कई सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में नजर आए केन विलियमसन को मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस दिग्गज कीवी खिलीड़ी की आईपीएल 2025 में एंट्री हो चुकी है।
केन विलियमसन 22 मार्च को कोलकाता में खेले जाने वाले KKR बनाम RCB मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर बतौर एक्सपर्ट चैनल से जुड़ने वाले है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में केन विलियमसन ने महज 2 मुकाबले खेले थे। जिसमें उनके बल्ले से महज 27 रन निकले थे। वहीं पिछले साल पैर में लगी चोट के चलते विलियमसन पहले मैच के बाद पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। गौरतलब है कि विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2018 में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि टीम खिताब जीतने में नाकाम रही थी। मगर उस दौरान केन विलियमसन ने बतौर कप्तान शानदार बल्लेबाजी की थी।
मैच की बात करें तो केकेआर और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करके जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। अब तक आईपीएल इतिहास में दोनों टीम के बीच 34 मैच खेले गए खेले गए इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हिस्से 14 जीत और कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्से 20 जीत आई है।