
Courtesy: CSA
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज को हालिया आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा देखने को मिला है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट चटकाने वाले केशव महाराज आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंकन स्पिनर महीशा तीक्ष्णा की जगह ताज अपने नाम किया है।
केशव महाराज बने नंबर एक वनडे गेंदबाज
आईसीसी ने हाल ही में वनडे रैंकिंग जारी की है। जिसमें बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। दरअसल मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज को घातक गेंदबाजी का इनाम नंबर 1 वनडे गेंदबाज बनने के रूप में मिला है। उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर महीशा तीक्ष्णा की जगह ली है। 687 रेटिंग पोइंट्स के साथ केशव महाराज वनडे के नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
वहीं महीशा तीक्ष्णा अब 671 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर दो और कुलदीप यादव 650 रेटिंग पोइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। हालांकि कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा 616 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर मौजूद है। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई भारत का गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है। हालांकि इसके अलावा बाकी कोई बदलावा आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में देखने को नहीं मिला है। वहीं भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को बिना कोई वनडे खेले रैंकिंग में 1-1 पायदान का फायदा हुआ है। दोनों क्रमश: 13वें और 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले मोहम्मद सिराज को भी वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।