
Picture Credit: X
19 अगस्त को मेन्स चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में BCCI ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सुर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम को लेकर क्रिस श्रीकांत का बड़ा बयान
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेड क्वॉर्टर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर दी गई है। इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस टीम में जायसवाल और अय्यर की गैरमौजूदगी ने भारतीय क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों को हैरान किया है।
इस बीच एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विनर क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का बड़ा बयान सामने आया है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा है कि "हम इस टीम के साथ एशिया कप जीत सकते हैं, लेकिन इस ग्रुप के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोई संभावना नहीं है।"
ये भी पढ़े: एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
बता दें कि इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी। इसके बाद 14 सितंबर का भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।