
Picture Credit: X
9 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप 2025 का ओयजन यूएई में होने वाला है। जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 अगस्त को यूएई के खिलाफ करने वाली है। हलाांकि इस टूर्नामेंट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का अनुरोध किया है।
हरभजन सिंह ने किया भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का अनुरोध
22 अप्रैल को जम्मू कश्मिर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्यवाही के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस ने खेलने से इनकार कर दिया था। जिससे पाकिस्तान को टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिली। हालांकि इसके बाद जारी हुए एशिया कप शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया। जिसके लिए बीसीसीआई को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच हरभजन सिंह का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेनले का अनुरोध कर रहे हैं।
"हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा "उन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। यह उतना ही सरल है। मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनके परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौटते हैं। उनकी इतनी बड़ी बलिदान होती है हम सबके लिए। तो ये तो बहुत है छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच ना छोड़ सकें [मेरे लिए वह सैनिक जो सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देखने नहीं जाता है, जो कभी-कभी अपने जीवन का बलिदान देता है और कभी घर नहीं लौटता है - उनका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है। उसकी तुलना में, यह बहुत छोटी बात है - कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना भी नहीं छोड़ सकते।"
ये भी पढ़े: तुम्हें लगता है मैं तुमसे जलता हू्ं...' हरभजन सिंह का आर अश्विन का करारा जवाब, देखिए वीडियो
उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार का भी यही रुख है, 'खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते।' ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएँ। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। देश हमेशा पहले आता है। हमारी जो भी पहचान है, वो इस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और - देश से बड़ा कोई नहीं है। देश पहले आता है और इसके प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए। क्रिकेट मैच न खेलना बहुत जरूरी सी चीज है देश के सामने।"