kushdil shah

Picture Credit: X

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की। इस मैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें खुशदिल बाउंड्री लाइन पर मौजूद कुछ फैंस से भिड़ते नजर आ रहे हैं। पहले खुशदिल शाह ने फैंस को ऐसा करने से मना किया। हालांकि जब वह नहीं रुके तो खुशदिल शाह उनसे उलझते नजर आए। 

फैंस ने उड़ाया मजाक तो खुशदिश शाह ने खोया आपा

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले दो साल से बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते टीम को फैंस के हाथों आलोचना का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ आज सुबह मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकबाले में देखने को मिला। दरअसल सीरीज में मिली 0-3 से हार के बाद बाउंड्री लाइन पर मौजूद फैंस से पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह से गाली गलौज की। जिसके चलते फैंस से उनकी लड़ाई हो गई।

दरअसल आखिरी वनडे में प्लेइंग इलेवन से बाहर खुशदिल शाह बाउंड्री लाइन पर मौजूद फैंस को पहले गाली गलौज के लिए मना किया। हालांकि जब वह नहीं माने तो खुशदिल उनसे उलझते नजर आए। उस दौरान वहां मौजूद कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आए। लेकिन खुशदिल शाह रूके नहीं और फैंस से निराश होने के बाद उनसे जा भिड़े। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी खुशदिल शाह टी-20 सीरीज में कीवी गेंदबाज को टक्कर मारी थी। जिसके चलते उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना और तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए। 

वाकये पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन आया सामने 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद दो अफ़गान लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ बदसलूकी की। खुशदिल शाह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वे लगातार गाली-गलौज करते रहे, जिसके बाद खुशदिल ने यह प्रतिक्रिया दी।