
Picture Credit: X/CPL
कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 का 10वां मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच डेरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कायरन पोलार्ड ने 6 छक्के जड़ते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उनकी धमाकेदार पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में दर्ज की बड़ी उपलब्धि
मैच की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम की ओर से कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स के साथ क्रमशः 43 और 10 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। निकोलस पूरन ने बोर्ड पर 34 रन जोड़े। जिसके बाद मैदान पर आए कायरन पोलार्ड ने 29 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर नाइट राइडर्स को 183 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
अपनी इस पारी में 6 छक्के जड़ने के साथ कायरना पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 203 छक्कों के साथ एविन को पीछे छोड़ दिया है। जो 200 छक्कों के साथ CPL में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे। सेंट लूसिया किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने दो विकेट लिए। ओशेन थॉमस, डेविड विसे, रोस्टन चेज और तबरेज शम्सी ने भी एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सेंट लूसिया किंग्स ने अपनी पारी की शुरुआत की, जिसमें टिम सीफर्ट और जॉनसन चार्ल्स ने क्रमशः 35 और 47 रन बनाए। जिसके बाद सेंट लूसिया किंग्स की 165 रनों के स्कोर पर सिमट गई। आंद्रे रसेल और उस्मान तारिक दो-दो विकेटों के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं मोहम्मद आमिर और अकील हुसैन ने भी एक-एक विकेट लिया और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मुकाबला 18 रनों से जीत लिया।
CPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:
कायरन पोलार्ड - 203*
एविन लुईस - 200
निकोलस पूरन - 179
क्रिस गेल - 172
जॉनसन चार्ल्स - 165