
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2026 के पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से अगले सीजन से पहले हेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ दिया है। फ्रेंचाइजी ने इसका खुलासा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए किया है।
आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने हेड कोच किया बाहर
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस साल के आईपीएल में बेहद खराब रहा। टीम ने अब पूरे सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में से महज 5 में जीतकर आठवें पायदान पर रही। ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले बड़ा फैसला लेते हुए हेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ दिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बयान जारी किया। बयान में कहा " शुक्रिया चंदू सर..श्री चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम जारी नहीं रखेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं - जिसमें केकेआर को 2024 में टाटा आईपीएल चैंपियनशिप तक पहुँचाना और एक मज़बूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।"
ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट में PBKS का खतरनाक खिलाड़ी करेगा डेब्यू, चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट से हुआ था बाहर
आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी कमान
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल स्टार भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को टीम की अगुवाई सौंपी थी। हालांकि उनके कप्तानी में टीम पिछले साल का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रही। चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करने वाले रहाणे ने बल्लेबाजी से कुछ मुकाबलों में प्रभावित किया। हालांकि उनके अलावा टीम के अधिकत्तर खिलाड़ियों ने निराश किया। जिसके चलते टीम ने आईपीएल 2025 में आठवें पायदान पर समाप्त किया।