
आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर लखनऊ ने निर्धारित ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसका पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स महज 234 रन ही बना सका। जिसके चलते 4 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पूरन-मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई लखनऊ ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के 99 रनों की साझेदारी के दम पर शानदार शुरुआत की। हालांकि मार्करम 28 गेंदोंं में 47 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हुए। उसके बाद मैदान में आए निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की तेज तर्रार साझेदारी कर बड़े स्कोर की नीव रखी।
मार्श 48 गेंदों में 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आंद्रे रसेल की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों बाउंड्री लाइन पर लपके गए। मगर दूसरे छोर पर मौजूद निकोलस पूरन ने अपने धमाकेदार पारी जारी रखी। पूरन ने 36 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 241.67 की स्ट्राइक रेट से 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 विकेट के नुकसान पर 238 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। टीम को क्वींटन डी कॉक के रूप में 37 रनों पर पहला झटका लगा। हालांकि उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले सुनील नरेन और बाद में वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर कोलकाता को मैच में बनाए रखा। सुनील नरेन 13 गेंदों में 30 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार हुए। हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर कोलकाता को मैच में जिंदा रखा।
वहीं वेंकटेश अय्यर भी 29 गेंदों में 45 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार हुए। हालांकि इस रोमांचक मैच में कोलकाता को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों में 19 रनों की दरकार थी। लेकिन हर्षित राणा और रिंकू सिंह की भरपूर कोशिश के बावजूद कोलकाता आखिरी तीन गेंदों में दो चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन ही बना सकी। ऐसे में कोलकाता को अपने घरेलू मैदान पर 4 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा।