
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है। वहीं वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान घोषित किया है। इस आर्टिकल में हम आगामी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे वाले हैं।
आईपीएल 2025 के लिए KKR की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक
पूर्व कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर पिछले कुछ सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं। उनकी धमाकेदारी पारी कोलकाता को बड़ा स्कोर बनाने में मददगार साबित होती है। इस बार दूसरे छोर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक उनका बखूबी साथ देते नजर आएंगे। डी कॉक ने लखनऊ के लिए आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
मध्यक्रम बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे और रिंकू सिंह
अजिंक्य रहाणे को गत विजेता टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 में खरीदने के बाद टीम की कमान सौंपी है। रहाणे तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की तेज तर्रार शुरुआत को जारी रखने की काबिलियत रखते हैं। चेन्नई के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन में रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं टीम के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। अय्यर अपने बड़े शॉट्स की मदद से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में माहिर है। पांचवें नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए मौजूद है। पांडे पारी को स्थिरता देने के चलते बैटिंग लाइन अप में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं रिंकू सिंह पिछले कुछ सीजन से केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आखिर के ओवरों में बड़े शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को ऊपर ले जाने की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
ऑलराउंडर: आंद्र रसेल
कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देते नजर आएंगे। रसेल ने पिछले कुछ सालों में केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते वह टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोरा
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20ई सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। केकेआर को उनसे बेहरतरीन फॉर्म जारी रखने की उम्मीद होगी। वहीं हर्षित राणा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही लगातार टीम इंडिया के साथ नजर आ रहे हैं। एनरिक नॉर्खिया चोट के बाद वापसी करने वाले है। टीम को उनसे तेज तर्रार और घातक गेंदबाजी की उम्मीद होगी। वहीं वैभव अरोरा ने भी पिछले कुछ सीजन से कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी की है। ऐसें कोलकाता को अपने गेंदबाजी यूनिट से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।