
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के फौरन बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि उस सीरीज में गिल की जगह केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
आज से शुरु हो रहे एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। ऐसे में अगर भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो इसके तीन दिन बाद ही 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीराज का आगाज होगा। ऐसे में उस सीरीज को लेकर कुछ चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। वहीं एशिया कप के फौरन बाद शुरु होने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि गिल ने दो साल के बाद एशिया कप के लिए भारतीय टी-20 टीम में वापसी की है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी! सामने आया पंत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट
ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में चोटिल ऋषभ पंत की भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। वह फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद क्रिकेट मैदान से दूर है और अपने वापसी के लिए जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। क्रिस वोक्स की गेंद पर दाएं पैर में लगी चोट के बाद डॉक्टरों ने पंत को छह सप्ताह के आराम की सलाह दी थी।