
KL Rahul Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियल लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। इस संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दिल्ली कैपिलट्स की कप्तानी को लेकर बड़ा दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है।
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से किया इनकार
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले विकेटकीपर बेल्लाबाज केएल राहुल ने 140 की बेहतरीन औसत से 5 मैचों में 140 रनों का योगदान दिया। इस दौरान पांच में से तीन बार व नाबाद लौटे। साथ ही मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के दिल्ली से जाने के बाद नए कप्तान की तलाश में है। ऐसे में फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने की पेशकश की थी।
लेकिन केएल राहुल ने इससे इनकार कर दिया। दरअसल न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाने के लिए कहा था, लेकिन केएल राहुल एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे केएल राहुल
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय केएल राहुल इस महीने के आखिरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। वह उस समय अपनी वाइफ और परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।