
लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन आखिरी ओवर में इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों और भारतीय कप्तान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली में दिन के आखिरी ओवर में समय बर्बाद करने की रणनीति से कई बाधा डाली। उनके इस हरकत से नाखुश शुभमन गिल ने आपा खोते हुए जैक क्रॉली को मैदान पर ही जमकर फटकार लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि फिल्ड अंपायर ने मामला संभाल लिया। अब मैच के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली का साथ दिया है।
गिल और क्रॉली के बीच भिड़ंत पर क्या बोले केएल राहुल
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी में भारतीय कप्तान और इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों के बीच नाटकीय बहस देखने को मिली। दरअसल भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लिश ओपनर के सामने कम से कम दो ओवर गेंदबाजी कराना चाहते थे। लेकिन इंग्लिश सलामी जोड़ी ने बड़ी चतुराई से समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाते हुए महज एक ओवर का समना किया।
बुमराह के उस ओवर में जैक क्रॉली ने कई मौकों पर दर्शकों की ओर हाथ से हटने का इराशा करते नजर आए। क्रॉली की यह हरकत भारतीय कप्तान को रास नहीं आई और उन्होंने बीच मैदान उनसे भिड़ गए। हालांकि अंपायर ने मामला संभालते हुए दोनों को शांत कराया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "हम दो ओवर फेंकना चाहते थे। छह मिनट बचे थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि कोई भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर फेंकेगी, लेकिन अंत में यह थोड़ा नाटकीय था। दिन के खेल के अंत में एक विकेट हमारे लिए एकदम सही होता। कल, उसके बिना भी, मुझे लगता है कि हम वैसे भी जोश में होते।"
उन्होंने आगे कहा कि " आखिर में जो हुआ वो अब खेला का हिस्सा है। मैं एक सलामी बल्लेबाज के नजरिए से समझता हूं। मुझे ठीक ठीक पता है कि क्या हो रहा था।" मैच की बात करें तो दोनों टीमों के पहली पारी का स्कोर बराबर होने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 2 रनों की बढ़त बना ली है।