top 5 fastest test spells by jofra archer

Picture Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज जारी है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबेल में इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी की। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कराते हुए लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की धार थोड़ी कमजोर नजर आई। इस बीच सभी की निगाहें द ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले पर टिकी हैं। हालांकि पांचवें मैच से पहले जोफ्रा वर्कलोड को लेकर पूर्व इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा बयान दिया है। 

जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दी चेतावनी 

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जाने वाला पांचवां मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से काफी रहने वाला है। अगर भारत मुकाबला जीतने में कामयाब रहा तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म होगी। वहीं मेजबान टीम मुकाबले को ड्रॉ या जीतने में कामयाब रही थी तो सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी मुकाबले में जीत की उम्मीद से उतरने वाली है।

हालांकि पांचवें मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम को चार साल बाद सीरीज में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर चेतावनी दी है। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि "पांचवें टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर को आराम दिया जाना चाहिए। उन्होंने लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में गेंदबाजी की है।"

ये भी पढ़े: Video: ओल्ड ट्रैफर्ड की सीढ़ियों पर भांगड़ा करते दिखें अर्शदीप सिंह, देखिए मजेदार वीडियो

यहां देखिए वीडियो: 

ब्रॉड का मानना है कि इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए गस एटकिंसन को आजमाना चाहिए। साथ ही सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बढ़िया गेंदबाजी कराने वाले जोश टंग को ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले का आगाज 31 जुलाई से होने वाला है।