![varun chakravarthy](https://media.sportstiger.com/media/varun-chakravarthy-1731312235133-original.webp)
टी-20 फॉर्मेट किसी तरह के गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहता। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज पहले ओवर से ही तेजी से रन बनाने की फिराक में रहता है। जिसके चलते बल्लेबाज बाउंड्री के लिए अच्छी गेंदों को मारने में भी सक्षम होते हैं। हालांकि बल्लेबाजों के अधिक आक्रामक बल्लेबाजी के चलते गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने के मौका भी होता है। ऐसे में कई बार गेंदबाज बल्लेबाजों की अटैकिंग बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए अपने करियर की शानदार गेंदबाजी करके बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर जाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही भारतीय गेंदबाजों को पर एक नजर डालेंगे, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में पांच विकेट हॉल अपने नाम कर रखा है।
T20I क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट
1. युजवेंद्र चहल
भारत के सबसे सफल टी-20 स्पिन गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल टी-20 आई क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे। चहल ने 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के भारत दौरे के तीसरे T20I में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।