2. भुवनेश्वर कुमार
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2018 में जोहान्सबर्ग में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के पहले टी20ई में मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया। 204 रन के विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसके चलते मुकाबला भारत को 28 रन से जीत अपने नाम किया।
इसके बाद टी20 एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। उससे पहले भारत ने विराट कोहली की 122 रन की पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 212 बोर्ड पर लगाए। ऐसे में भुवी के शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने आखिरी में 101 रनों से जीत हासिल की।