sandeep sharma rr 11 balls vs dc in 2025

16 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 32वां मुकबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिटम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में  राजस्थान रॉयल्स क को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने शानदार शुरुआत की और अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया।

हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज ने मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अपने आखिरी ओवर में 19 रन दिए और फिर सुपर ओवर भी फेंका और जिसमें दिल्ली के बल्लेबाजों ने केवल चार गेंदों में 13 रन बनाकर एक आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने चार वाइड और एक नो-बॉल फेंकी और ओवर में 11 गेंदें फेंकी। इसके साथ संदीप शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा ओवर कराने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।  उन्होंने इस अनचाहे रिकॉर्ड में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर की बराबरी कर ली है।

शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ओवर में भी 11 गेंदें फेंककर इस लिस्ट में जगह बना ली थी। हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे के नाम दर्ज था। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ओवरों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल इतिहास में फेंका गया सबसे लंबा ओवर

मोहम्मद सिराज बनाम मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु, 2023 -  11 बॉल

तुषार देशपांडे बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 - 11 बॉल

शार्दुल ठाकुर बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025 - 11 बॉल

संदीप शर्मा बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2025 - 11 बॉल