
Courtesy: BCCI/IPL/Google
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गुजरात टाइंटस के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 6 रन बनाकर चलते बने। इस बीच उनकी इस खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने बड़ी चेतावनी देते हुए पृथ्वी शॉ की राह पर जाने से बचने की बात कही है।
बासित अली ने खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल को दी चेतावनी
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जायसवाल ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में 127.38 की औसत से महज 107 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जायसवाल को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि " लगता है यशस्वी जायसवाल का पेट भर गया है। वह अब क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह मेरा उनको खुला मैसेज हैं। क्रिकेट आपको बहुत रूला सकता है। पृथ्वी को देखिए तो क्रिकेट से प्यार करे और खेलने के जज्बा लाओ।"
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने जहां अब तक खेले गए पांचों मैंचों में 1, 29, 4, 67 और 6 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से महज एक अर्धशतकीय पारी आई है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या और साई सुदर्शन शानदार प्रदर्शन कर कमाल की बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान ने इस सीजन अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज है। उनके नीचे बस मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद ही मौजूद है।