lsg mentor zaheer khan displays ire over lucknow pitch after pbks drubbing in ipl 2025

Courtesy: BCCI/IPL

Zaheer Khan Slams Lucknow Pitch Curator: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इकाना में खेले एक इस सीजन के पहले मुकाबले में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में लखनऊ की हार पर मेंटॉर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर को फटकार लगाते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। 

लखनऊ की हार के बाद पिच क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान 

1 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ से मिले 172 रनों के लक्ष्य को 22 गेंदें शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 8 विकेट से मिली इस जीत  के साथ पंजाब किंग्स 2 मैचों में से दोनों जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी हार है। इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने इस हार के लिए पिच क्यूरेटर को जिम्मेदार ठहराते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। 

मैच के बाद निराशा व्यक्त करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान ने कहा कि " यह देखते हुए कि यह एक घरेलू मैच है और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमों ने थोड़ा घरेलू लाभ उठाने पर ध्यान दिया है, उस दृष्टिकोण से आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा है कि यह एक घरेलू खेल है। मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था, यह पंजाब का क्यूरेटर था।"

उन्होंने आगे कहा "तो यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझेंगे। यह मेरे लिए भी एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब बात आती है तो यह पहला और आखिरी गेम होगा। क्योंकि आप लखनऊ के फैंस को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की काफी उम्मीदें लेकर आए हैं।

हालांकि एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हम खेल हार गए हैं, और हमें घरेलू स्टेज में उस प्रभाव को बनाने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह करना होगा। हमें अभी भी छह और मैच खेलने हैं, और इस टीम ने सीजन में अब तक दिखाया है, जो भी थोड़ा क्रिकेट खेला जाता है, कि हमारे पास सही दृष्टिकोण और आईपीएल को देखने की मानसिकता है। आप जो उम्मीद कर सकते हैं वह है नवाचार, लीक से हटकर सोच, लड़ाई, भूख, और जो हमें एक टीम के रूप में पहचान है।"