punjab

Picture Credit: BCCI/IPL

15 अप्रैल को मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 31वां थ्रिलर मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोलकाता को महज 95 रनों पर रोकते हुए 111 रनों के स्कोर को बचा किया। इसके साथ ही पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को पछाड़कर सबसे छोटे स्कोर के सफल बचाव करके इतिहास रच दिया। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास के पांच सबसे छोटे स्कोर पर नजर डालेंगे। जिनका टीमों ने सफलतापूर्व बचाव किया गया। 

इसके साथ ही यह केकेआर का आईपीएल इतिहास का सबसे कम तीसरा स्कोर था। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15.2 ओवरों में 67 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद केकेआर आईपीएल 2009 में मुंबई के खिलाफ ही गकबेर्हा में 15.2 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने डरबन में खेले गए आईपीएल 2009 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 116 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचा किया था। 

आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर सफलतापूर्वक का बचाव 

अंक टीम खिलाफ स्थान, वर्ष
111 पीबीकेएस केकेआर मुल्लांपुर, 2025
116/9 चेन्नई सुपर किंग्स पीबीकेएस डरबन, 2009
118 एसआरएच एमआई मुंबई विश्व कप, 2018
119/8 पीबीकेएस एमआई डरबन, 2009
119/8 एसआरएच पीडब्ल्यूआई पुणे, 2013

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इसके साथ चहल आईपीएल इतिहास में 8वीं बार चार या चार से ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले में सुनील नरेन ने भी 2 विकेट चटकाते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मैचों में 36 विकेट लेकर एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।