
Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल 2013 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इस मैच क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर सबसे तेज शतकीय पारी का रिकॉर्ड बनाया था।
क्रिस गेल ने खेली आईपीएल इतिहास की सबसे विस्फोटक शतकीय पारी
मैच में पुणे वॉरियर्स द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर क्रिस गेल ने गेंदबाजों पर अटैक करने से पहले तीन गेंदों में अपना खाता खोला था। इसके बाद गेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की और पारी के पांचवें ओवर में सिर्फ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पुणे के गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखा।
गेल ने 9वें ओवर में सिर्फ 30 रन पर अपना शतक पूरा किया और एक दशक से भी अधिक समय बाद भी यह आईपीएल का सबसे तेज शतक है। शतक जड़ने के बाद भी गेल का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा था और उन्होंने अपनी पावर-हिटिंग से पुणे के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। पारी के अंत तक नाबाद रहते हुए यूनिवर्सल बॉस ने 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 175 रनों की लाजवाब पारी खेली। गेल ने 265.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत आरसीबी ने 263/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो लगभग 11 वर्षों तक आईपीएल में सर्वाधिक टीम स्कोर रहा।
जवाब में, पुणे वॉरियर्स की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दबाव में कुछ खास नहीं कर पाई और केवल 133/9 रन ही बना सकी और उसे 130 रनों से बड़ी हार मिली। गेल 66 गेंदोंं में 175 रन बनाकर ब्रेडन मैकुलम के पिछले व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ दिया था।