lucknow

IPL 2023 का 57वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों के चलते लखनऊ को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लखनऊ की आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को थोड़ा-सा झटका लगा है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे की अभी भी लखनऊ किस तरह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। 

इस तरह लखनऊ अभी भी कर सकती हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

कोलकाता के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कल लखनऊ को हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पडा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसको हैदराबाद ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों के दमपर महज 9.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार करारी हार के चलते लखनऊ को नेट रनरेट में भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

फिलहाल लखनऊ 12 मुकाबलों में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर खिसक गए है। इस हार के बाद लखनऊ की नेट रनरेट -0.769 हो गई है। वहीं लखनऊ को हराने के बाद हैदराबाद 12 मुकाबलों में से 7 में जीतकर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद के नेट रनरेट (+0.406) में भी गजब का सुधार देखने को मिला है। 

points table

अगर इस स्थिति में लखनऊ को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उनको उम्मीद करनी होगी की वह अपने बचे दोनों मुकाबलों में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करे। हालांकि इसके बाद भी लखनऊ को अन्य टीमों के परिणामों पर बहुत निर्भर करना होगा। इसके साथ लखनऊ को उम्मीद करनी होगी की  CSK अपने बचे हुए मुकाबलों में से केवल दो मैच ही जीतने में कामयाब रहे। ताकी वह अधिकत्तम 16 अंकों तक पहुंच सके। इसके साथ ही लखनऊ चाहेगा कि  DC अपने बचे हुए दोनों मैच जीते।

 ताकि DC भी अधिकत्तम 16 अंकों तक पहुंच सके। इसके अलावा SRH अपने बचे तीन मैचों में से महज एक मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। ताकी वही भी 16 अंकों हासिल कर सके।  इसके अलावा लखनऊ उम्मीद करेगी की RCB, GT और PBKS  अपने बचे सभी मुकाबले जीत जाए। ताकी यह तीनों टीमें भी अधिकत्तम 16 अंकों तक पहुंच सके। 

इस स्थिति में कुछ सात टीमें 16 अंकों पर रहेगी। इसके बाद तीसरे और चौथ क्वालीफायर टीम का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा। ऐसे में LSG बचे तीन मुकाबले बड़े अंतर से जीतती हैं। तो नेट रनरेट में शानदार सुधार करके अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।