
Picture Credit: X
Yuzvendra Chahal On Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए। जिसमें चहल ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातों को खुलासा किया है। इस दौरान चहल ने बताया कि उन्हें अपनी पूर्व वाइफ धनश्री वर्मा के साथ हुए तलाक की अफवाहों के बीच धोखे के आरोपों के चलते मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी हालांकि इस साल मार्च में दोनों का तलाक हो गया।
मैंने कभी उसे धोखा नहीं दिया - चहल
भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट फिगरिंग आउट में नजर आए। जहां चहल ने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर सब पर खुलकर बात की। इस दौरान जब राज शोमानी ने उन से पूर्व वाइफ धनश्री के साथ तलाक के दौरान के मुश्किल वक्त के बारे में बात की तो युजवेंद्र चहल ने कहा "मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज़ होने का आरोप लगाया।
मैंने अपने जीवन में कभी धोखा नहीं दिया। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं। आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा। मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैं मांगता नहीं, मैं हमेशा देता हूं। जब लोगों को कुछ नहीं पता होता, लेकिन वे मुझे दोष देते रहते हैं, तो आप सोचना शुरू कर देते हैं।"
ये भी पढ़े: क्रिस वोक्स के सामने केएल राहुल ने टेके घुटने, लंच से पहले भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका
मैं अपनी जिंदगी से थक गया था, घंटों रोता था: चहल
युजवेंद्र चहल ने यह भी खुलासा किया कि तलाक के दौरान सार्वजनिक रूप से की गई कड़ी निगरानी ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इतना बुरा असर डाला कि कई बार उनके मन में आत्महत्या के विचार भी आते थे और वे घंटों अपने कमरे में रोते रहते थे। साथ ही, यह लेग स्पिनर उस समय काफी क्रिकेट भी खेल रहा था और उसे खेल से ब्रेक की सख्त जरूरत थी।
चहल ने कहा, "मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था, मैं 2 घंटे रोता था। मैं सिर्फ 2 घंटे सोता था। ऐसा 40-45 दिनों तक चला। मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था। मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। मैं 2 घंटे सोता था। अपने दोस्त के साथ आत्महत्या के विचार साझा करता था। मैं डर जाता था।"