marcus stoinis

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस टी20 फॉर्मेट के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए है। आईसीसी की हालिया जारी टी20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के हरफनमौला मोहम्मद नबी को पछाड़कर स्टोइनिस ने यह स्थान हासिल किया है। 

सुपर 8 मैचों से पहले मार्कस स्टोइनिस नंबर 1 ऑलराउंडर 

जारी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से हो चुकी है। इस बीच 20 जून को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हालिया जारी आईसीसी रैंकिंग में पूर्व अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी को हटाकर नंबर एक ऑलराउंडर का खिताब हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि मार्कस स्टोइनिस ने ग्रुप स्टेज में स्टॉकलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 25 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस योगदान का ईनाम स्टोइनिस को अपनी आईसीसी रैंकिंग में सुधार के रूप में मिला है। स्टोइनिस अब 231 रेटिंग अंकों के साथ यह मुकाम हासिल किया है। 

बता दें कि टॉप 5 ऑलराउंडर रैंकिंग में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सातवें पायदान पर मौजूद है।  हालांकि 222 रेटिंग अंकों के साथ श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा दूसरे और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन तीसरे पायदान पर बने हुए है। 

टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत अभी भी टॉप पायदान पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे और वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर मौजद है। डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड चौथे एवं साउथ अफ्रीका पांचवें पायदान पर काबिज है।