
Picture Credit: X
किंग्सटन के सबीना पार्क में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 225 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस मैच में उतरने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए हैं।
मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह ग्लेन मैकग्रा के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज बन गए हैं। ग्लेन मैकग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 124 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।
इसके साथ ही स्टार्क टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही 100 टेस्ट या इसके ज्यादा मुकाबला खेलने वाले स्टार्क दुनिया के 11वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले महज 10 तेज गेंदबाजों ने अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।
12 साल बाद नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर
किंग्सटन के सबीना पार्क में जारी इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। नाथन लियोन की जगह स्कॉट बॉलैंड की टीम में एंट्री हुई है। 10 सालों में यह पहली बार हुआ है जब उपलब्ध होने के बावजूद नाथन लियोन को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन प्रमुख स्पिनर को 2013 में पहली बार प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था। उसके बाद वह 2023 में चोट के चलते तीन एशेज मुकाबलों से बाहर हो गए थे।
मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 225 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।