
न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। उस मुकाबले में स्टार कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने 11 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इस बीच एजाज पटेल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
एजाज पटेल जैसे गेंदबाज दिल्ली के क्लब में खेलते नजर आते हैं - मोहम्मद कैफ
मुंबई टेस्ट में 11 विकेट चटकाकर कीवी टीम को तीसरा मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले एजाज पटेल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चौंकाने वाला बयान दिया है। कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत की निराशाजनक हार पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में एजाज पटेल की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि "ग्लेन फिलिप्स, एजाज पटेल हैं, मैं झूठ नहीं बोल रहा, मैं जहां दिल्ली में प्रैक्टिस करता हूं आरपी एकेडमी में वहां आपको रोज ऐसे गेंदबाज मिल जाएंगे। एजाज पटेल जो बॉल डाल रहे हैं, उनका अगर पिच मैप देखोगे ना तो दो बॉल तो वो शॉर्ट डाल रहे हैं। दो फुलटॉस डाल रहे हैं। दो लैंग्थ गेंद डाल रहे हैं, वहां पर हम आउट हो रहे हैं।"
वहीं कैफ ने आगे कहा " फिलिप्स जो पार्ट टाइम गेंदबाज है। गेंदबाजी करवाते हुए उनका कंधा खुल गया है। उन्होंने इस सीरीज से पहले इतनी गेंदबाजी कभी नहीं करवाई है। मतलब जीरो गेंदबाजी। हम न्यूजीलैंड के पार्ट टाइमर्स से हार गए है। चाहे एजाज पटेल ने मुंबई में 22 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी आप गेंद दर गेंद देखेंगे तो आपको पता चलेगा की वह ओवर में बस दो गेंदें ठीक डाल रहे हैं।"
इसके अलावा कैफ ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना करते हुए औसत कीवी गेंदबाजों के सामने उनके प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की।