Mohammad Nawaz Scripts History With A Match-Winning Hat-Trick

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 7 सितंबर को ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज ने गेंद से कहर बरपाते हुए हैट्रिक लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह यह करानामा करने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए हैं। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 75 रनों से जीत दर्ज की। 

मोहम्मद नवाज ट्राई सीरीज फाइनल में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में नवाज़ ने गेंदबाज़ी के लिए आते ही अपनी जादुई गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पाँचवीं गेंद पर दरवेश रसूली को एलबीडब्ल्यू आउट किया, और फिर अज़मतुल्लाह उमरज़ई की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ़ एक रन दिया।

इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में इब्राहिम ज़दरान को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जबकि मोहम्मद हारिस ने स्टंपिंग की। नवाज़ यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक और शिकार किया, इस बार ओवर की चौथी गेंद पर करीम जनत को आउट कर दिया। उन्होंने न केवल अपने दो ओवरों में चार विकेट लिए, बल्कि नवाज ने अपने पहले दो ओवरों में एक भी रन नहीं दिया, जबकि उनका दूसरा ओवर मेडन था। ऐसे में नवाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सुफियान मुकीम और अबरार अहमद के हिस्से 2-2 विकेट आए। वहीं शाहिन अफरीदी को 1 सफलता मिली।

इस पूरे मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। सेदिकुल्लाह अटल और राशिद खान ने क्रमश: 13 और 17 रनों का योगदान दिया।  हालांकि अफगानिस्तान टीम 15.5 ओवरों में महज 66 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।